षट्तिला एकादशी व्रत कथा – Shattila ekadashi vrat katha

माघकृष्ण षट्तिला एकादशी कथा - Shattila ekadashi

माघ मास के कृष्णपक्ष में पड़ने वाली एकादशी का नाम षट्तिला एकादशी है। माघ मास में तिल के विशेष प्रयोग का विधान है और षट्तिला एकादशी में भी 6 प्रकार से तिल प्रयोग का विधान है। 6 प्रकार से तिल का प्रयोग करने संबंधी विधान के कारण इसका नाम षट्तिला एकादशी है। यहां षट्तिला एकादशी की कथा दी गयी है जिसमें षट्तिला एकादशी की व्रत विधि का भी वर्णन है।

सर्वप्रथम षट्तिला (माघ कृष्ण पक्ष) एकादशी मूल माहात्म्य/कथा संस्कृत में दिया गया है तत्पश्चात हिन्दी में अर्थ, तत्पश्चात भावार्थ/सारांश एवं अंत में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये हैं। Shattila ekadashi vrat katha

दाल्भ्य ऋषि बोले – मनुष्यलोक में आकर लोग ब्रह्महत्यादि अनेक पापों को करते हैं, पराये धन को चुराते हैं दूसरों को कष्ट देते हैं, ऐसा करने पर भी वे नरक में न जायें। हे ब्रह्मन् ! ऐसा उपाय कहिये । हे भगवन् ! अल्पदान करने से अनायास पाप दूर हो जाय, उसे कहिये ।

पुलस्त्य मुनि बोले – हे महाभाग ! तुमने बहुत सुन्दर प्रश्न किया है। जिसको ब्रह्मा, विष्णु और इन्द्रादि देवताओं ने किसी से नहीं कहा; तुम्हारे पूछने पर उस गुप्त बात को तुमसे कहूँगा । माघ मास के आरम्भ में ही शुद्धता से स्नान करके इन्द्रियों को वश में करे । काम, क्रोध, घमण्ड, ईर्ष्या, लोभ और चुगली इनसे मन को हटाकर जल से हाथ-पैर धोकर भगवान् का स्मरण करे । ऐसा गोबर ले जो पृथ्वी पर न गिरा हो, उसमें तिल और कपास मिलाकर पिंड बना ले । बिना सोचे उसमें १०८ पिंड बनावे । यदि माघ के महीने में पूर्वाषाढ़ वा मूल नक्षत्र आ जाये तो उसमें नियम ले या कृष्णपक्ष की एकादशी को नियम ले ।

माघकृष्ण षट्तिला एकादशी कथा - Shattila ekadashi

उसका पुण्य फल देने वाला विधान मुझसे सुनो। स्नान करके और पवित्र होकर कृष्ण के नामों का कीर्तन करके एकादशी का उपवास करे । रात्रि में जागरण करे और गोबर के बने हुए १०८ पिंडों से हवन करे । शंख-चक्र-गदाधारी भगवान् का पूजन करे, चन्दन, अगर, कपूर चढ़ावे । शक्कर मिला हुआ नैवेद्य चढ़ाकर बारम्बार कृष्ण का नाम स्मरण करे । हे विप्रेन्द्र ! पेठा, बिजौरा और नारियल आदि से पूजा करे। यदि इन सबका अभाव हो तो सुपारी ही श्रेष्ठ है ।

फिर अर्घ्य देकर जनार्दन का पूजन करके प्रार्थना करे । हे कृष्ण ! हे कृष्ण! तुम दयालु हो । पापियों को मोक्ष देने वाले हो । हे परमेश्वर ! संसार-सागर में जो डूबे हुए हैं उन पर प्रसन्न होइए। हे पुण्डरीकाक्ष ! हे विश्वभावन ! आपको नमस्कार है । हे सुब्रह्मण्य ! हे महापुरुष ! हे पूर्वज ! आपको नमस्कार है। हे जगत्पते ! मेरे दिये हुए अर्घ्य को लक्ष्मी सहित स्वीकार करें । फिर छत्र, उपानह और वस्त्र ब्राह्मण को देकर पूजन करे और जल से भरा हुआ कलश दे और कहे कि कृष्ण भगवान् मेरे ऊपर प्रसन्न हों । हे द्विजोत्तम ! काली गौ और तिलपात्र अपनी शक्ति के अनुसार उत्तम ब्राह्मण को देना चाहिए ।

हे मुने ! स्नान और भोजन में सफेद और काले तिल उत्तम हैं। इसलिए यश्वाशक्ति ब्राह्मण को भी देने चाहिए । खेत में तिल बोने से जितनी संख्या में तिल पैदा होते हैं उतने हजार वर्ष तक वह मनुष्य स्वर्ग में निवास करता है । तिल से स्नान करे, फिर तिल से उबटना करे, तिल से होम करे, तिल से तर्पण करे, तिल का भोजन करे, तिल का दान करे, ये छः प्रकार से तिल के प्रयोग की विधि पापों का नाश करती हैं । इसी से इस एकादशी का नाम ष‌ट्तिला है ।

नारदजी बोले – हे कृष्ण ! हे महाबाहो ! हे भक्तभाजन! ष‌ट्तिला एकादशी से क्या फल मिलता है । हे यादव ! यदि आप मेरे ऊपर प्रसन्न हैं तो इतिहास समेत मुझसे कहिए ।

श्रीकृष्ण बोले – हे ब्रह्मन् ! जैसा वृत्तान्त मैंने देखा है, तुम से कहता हूँ। हे नारद ! एक ब्राह्मणी मनुष्यलोक में ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करती हुई देवताओं क पूजन करती थी। वह मेरी भक्ता थी और सदा व्रत में लगी थी। कृष्ण का उपवास करती हुई मेरी पूजा में लगी रहती थी। हे द्विजोत्तम ! नित्य व्रत करने से उसका शरीर दुर्बल हो गया। गरीब ब्राह्मण और कुमारी कन्याओं को भक्ति से वह अपना घर तक दान करने लगी और सदा कठिन व्रत करने लगी जिससे वह बहुत दुर्बल हो गई। हे द्विज ! उसने अन्न दान करके ब्राह्मण और देवताओं को तृप्त नहीं किया।

फिर बहुत दिनों के बाद मैंने मन में विचार किया कि। कठिन व्रतों के करने से इसका शरीर शुद्ध हो गया है। शरीर को सुखाकर इसने स्वर्ग जाने के योग्य अपनी देह बना ली है । उसने अन्न का दान नहीं किया जिससे कि सबकी तृप्ति होती है। हे ब्रह्मन् ! उसकी परीक्षा लेने मैं मनुष्यलोक में गया । भिक्षुक का रूप धारण करके भिक्षा पात्र लेकर ब्राह्मणी से भीख माँगने लगा। तब ब्राह्मणी बोली – हे ब्रह्मन् ! तुम कहाँ से आये हो, मुझ से सत्य कहो । फिर मैंने कहा –

हे सुन्दरी ! भिक्षा दो। तब उसने क्रोध में भरकर मिट्टी का बेला मेरे भिक्षा पात्र में डाल दिया। हे द्विज ! फिर मैं स्वर्ग को चला गया। महाव्रत करने वाली, तपस्विनी भी व्रत के प्रभाव से देह समेत स्वर्ग पहुँच गई । मिट्टी के पिंड के दान करने से उसको एक सुन्दर घर मिल गया । परन्तु उस घर में अन्न और धन नहीं था।

हे विप्रर्षे ! जो उसने प्रवेश किया तो वहाँ कुछ भी नहीं देखा। हे द्विज ! तब घर से निकल कर मेरे पास आई। और बहुत कुपित होकर बोली कि सब लोकों को रचने वाले विष्णु भगवान का मैंने बड़े कठिन व्रत, उपवास और पूजा से आराधन किया है । परन्तु हे जनार्दन ! मेरे घर में अन्न-धन कुछ भी नहीं है।

तब मैंने उससे कहा कि तू जैसे आई है उसी तरह अपने घर चली जा, कुछ काल में देवताओं की स्त्रियाँ कौतूहलवश तुझको देखने आएँगी, तब तू ष‌ट्तिला एकादशी का माहात्म्य बिना पूछे दरवाजा मत खोलना। तब ऐसा सुनकर वह मानुषी चली गई। हे नारद ! तब उसी समय देवताओं की स्त्रियाँ उसे देखने आईं और कहा कि हम तुम्हारे दर्शन के लिए आई हैं । हे शुभानने ! हम तुमको देखने के लिए आई हैं, तुम दरवाजा खोलो ।

मानुषी बोली – यदि तुम विशेष रूप से देखना चाहती हो तो सत्य कहना। दरवाजा खोलने से पहले षट्तिला का व्रत, पुण्य और माहात्म्य कहना होगा । वहाँ किसी ने भी नहीं कहा । उनमें से एक ने माहात्म्य सुना दिया और कहा कि हे मानुषी ! दरवाजा खोल दो, तुमको देखना आवश्यक है। उ

सने दरवाजा खोल दिया, उन सबने मानुषी को देख लिया। हे द्विजश्रेष्ठ ! वह न तो देवी है, न गन्धर्वी है, न आसुरी है, न नागिन है। जैसी स्त्री पहले उन्होंने देखी थी वैसी ही वह भी थी। देवियों के उपदेश से सत्य पर चलने वाली उस मानुषी ने भुक्ति और मुक्ति को देने वाली षट्तिला का व्रत किया ।

तब वह मानुषी क्षण भर में रूपवती, कान्तियुक्त हो गई और उसके यहाँ धन, धान्य, वस्त्र, सुवर्ण, चाँदी ये सब हो गया। षट्तिला के प्रभाव से सब धन-धान्य से पूर्ण हो गया। लोभ के वश होकर बहुत तृष्णा नहीं करनी चाहिए, अपने धन के अनुसार तिल, वस्त्र आदि का दान करे ।

इससे जन्मान्तर में आरोग्य लाभ होता है। हे द्विजश्रेष्ठ ! ष‌ट्तिला का उपवास करने से दरिद्रता, मन्द भाग्य और अनेक प्रकार के कष्ट नहीं होते। हे राजन् ! इस विधि से तिल का दान करने से मनुष्य सब पापों से छूट जाता है, इसमें सन्देह नहीं है । विधिपूर्वक किया हुआ दान सब पापों को नाश करता है। हे मुनिसत्तम ! इससे शरीर में थकावट, अनर्थ अथवा कष्ट नहीं होता ।

षट्तिला एकादशी व्रत कथा का सारांश या भावार्थ

दाल्भ्य ऋषि ने मनुष्यों द्वारा किए गए पापों और उनके निवारण के उपायों का प्रश्न किया जिसका उत्तर देते पुलस्त्य मुनि षट्तिला एकादशी की कथा कही। उन्होंने बताया कि माघ महीने की षट्तिला एकादशी पर विशेष पूजा और तिल का दान करते हुए पापों का नाश किया जा सकता है। इसमें स्नान, उपवास और भगवान कृष्ण का स्मरण आदि करना चाहिये। पाठ में एक ब्राह्मणी की कथा भी है, जिसने कठिन व्रतों से स्वर्ग प्राप्त किया किन्तु अन्नदान नहीं करने के कारण उसके घर में धन और अन्न की कमी थी। अंततः उसने षट्तिला एकादशी का व्रत किया, जिससे उसे समृद्धि प्राप्त हुई। इस विधि का पालन करने से मनुष्य सभी कष्टों से मुक्त होता है।

षट्तिला एकादशी व्रत की कथा में दान का महत्व भी बताया गया है। बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जो पूजा-पाठ-जपादि तो करते हैं किन्तु दान नहीं करना चाहते हैं अथवा दान के स्थान पर अन्य विकल्प यथा भिक्षा देना, ट्रस्ट को डोनेशन देना आदि ग्रहण करते हैं किन्तु योग्य ब्राह्मण को विधिवत दान नहीं देते, इस कथा में उनके लिये भी महत्वपूर्ण सीख है।

कथा पुराण में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *