अजा एकादशी व्रत कथा – aja ekadashi katha in hindi

अजा एकादशी व्रत कथा - aja ekadashi katha in hindi

भाद्रपद के कृष्णपक्ष की एकादशी का नाम अजा एकादशी है। युधिष्ठिर के पूछने पर भगवान श्रीकृष्ण ने कथा में बताया कि यह एकादशी सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र से संबंधित है। जब सत्यवादी हरिश्चंद्र के ऊपर दुखों का पहाड़ टूटा था तो उन्हें अपनी पत्नी और स्वयं तक को भी बेचना पड़ा था। सौभाग्य से गौतम मुनि का समागम हुआ और उन्होंने अजा एकादशी व्रत का उपदेश दिया जिसके प्रभाव से सत्यवादी हरिश्चंद्र के समस्त दुःख समाप्त हो गये।

सर्वप्रथम अजा (भाद्र कृष्ण पक्ष) एकादशी मूल माहात्म्य/कथा संस्कृत में दिया गया है तत्पश्चात हिन्दी में अर्थ, तत्पश्चात भावार्थ/सारांश एवं अंत में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये हैं। Aja ekadashi vrat katha

अजा एकादशी व्रत कथा हिन्दी में

युधिष्ठिर बोले – हे जनार्दन । भाद्रपद के कृष्णपक्ष में किस नाम की एकादशी होती है ? यह मेरी सुनने की इच्छा है, सो आप कहिये ।

श्रीकृष्ण बोले – हे राजन् ! मैं विस्तार से कहूँगा तुम एकाग्र मन से सुनो। यह सब पापों को दूर करने वाली अजा नाम से विख्यात है। हृषीकेश भगवान् का पूजन करके जो इसका व्रत करता है अथवा माहात्म्य सुनता है उसके पाप दूर हो जाते हैं। हे राजन् ! इससे बढ़कर दोनों लोकों का हित करने वाली कोई नहीं है, मैंने सत्य कहा है इसमें संशय नहीं है ।

प्राचीन समय में सम्पूर्ण पृथ्वी का स्वामी चक्रवर्ती हरिश्चन्द्र नाम का सत्यवादी राजा था । वह किसी कर्म के वश राज्य से भ्रष्ट हो गये। उन्होंने अपनी स्त्री, पुत्र और अपने शरीर तक को भी बेच दिया। हे राजेन्द्र ! वह धर्मात्मा राजा चांडाल के यहाँ दास हो गया, परन्तु उसने सत्य नहीं छोड़ा। स्वामी की आज्ञा से वह कर के रूप में शव का वस्त्र लेने लगा परन्तु वह राजा सत्य से नहीं हटा । इस तरह से राजा को बहुत से वर्ष बीत गये ।

राजा बहुत दुखी होकर चिन्ता करने लगा कि मैं क्या करूँ और कहाँ जाऊँ, मेरा उद्धार कैसे हो । इस प्रकार शोकसागर में डूबे हुए, चिंता युक्त, दुखी राजा के पास गौतम नामक मुनीश्वर आये । ब्रह्मा ने परोपकार करने के लिए ही ब्राह्मण को रचा है। मुनीश्वर को देखकर राजा ने उनको प्रणाम किया । हाथ जोड़कर राजा गौतम के सामने खड़ा हो गया और अपने दुःख का वृत्तान्त सुनाया । राजा के वचन सुनकर गौतम को विस्मय हुआ ।

मुनीश्वर ने राजा के लिए इस व्रत (अजा एकादशी) का उपदेश दिया । भादो के कृष्णपक्ष में पुण्य देने वाली सुन्दर अजा नाम की एकादशी आ गई है । उसका तुम व्रत करो, इससे पाप नष्ट हो जाएगा और तुम्हारे भाग्य से वह आज से सातवें दिन होगी । उपवास करके रात में जागरण करना, इस प्रकार उसका व्रत करने से पाप दूर हो जाएगा । हे नृपोत्तम ! तुम्हारे भाग्य से मैं आ गया हूँ। इस तरह राजा से कहकर मुनीश्वर अन्तर्धान हो गये ।

मुनीश्वर का वचन सुनकर राजा ने उत्तम व्रत को किया । इस व्रत के करने से राजा का पाप क्षण भर में नष्ट हो गया। हे राजशार्दूल ! इस व्रत का प्रभाव सुनो । जो कष्ट बहुत वर्षों तक भोगने योग्य है वह शीघ्र नष्ट हो जाता है । इस व्रत के प्रभाव से राजा का दुःख दूर हो गया पत्नी मिल गई और मरा हुआ पुत्र भी जीवित हो गया । देवताओं ने नगाड़े बजाये, आकाश से फूलों की वर्षा हुई। एकादशी के प्रभाव से राजा ने निष्कंटक राज्य किया ।

अंत में सब पुरवासियों और कुटुम्बियों समेत राजा स्वर्ग को गया। हे राजन् ! इस प्रकार के व्रत को जो द्विजोत्तम करते हैं वे निश्चय सब पापों से छूटकर स्वर्ग को जाते हैं। हे राजन् ! इसके पाठ करने और सुनने से अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है ।

अजा एकादशी व्रत कथा का सारांश या भावार्थ

भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम अजा एकादशी है। कथा कुछ इस प्रकार है, सत्यवादी हरिश्चंद्र की कथा से सभी परिचित ही हैं, जब चांडाल के यहाँ उन्होंने स्वयं का विक्रय कर दिया और दुःखों का भोग कर रहे थे तो स्वभावतः उपकार करने के लिये घूमने वाले ब्राह्मण गौतम मुनि उनके पास आये।

सत्यवादी हरिश्चंद्र ने उनको आपबीती सुनाई तो गौतम मुनि को भी विस्मय हो गया। गौतम मुनि ने सातवें दिन पड़ने वाली अजा एकादशी का उपदेश राजा हरिश्चंद्र को दिया, जिसे करने के बाद वो दुःख से निवृत्त हो गये।

  • अजा एकादशी भाद्र मास के कृष्ण पक्ष में होती है।
  • इसके अधिदेवता भगवन हृषिकेश हैं।

कथा पुराण में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *