कथा पुराण की यह वेबसाइट कर्मकांड सीखें वेबसाइट की आनुषांगिक इकाई है जिसमें पौराणिक कथाओं का संग्रहण किया गया है।
कथा पुराण पर क्या-क्या है ?
सनातन धर्म में वर्षपर्यंत नाना व्रत-महोत्सव होते ही रहते हैं और सभी का अपना विशेष महत्व व विधि होती है। सभी व्रत-पर्वों की एक विशेष कथा भी होती है जिसमें व्रत से संबंधित जानकारियां, करने की विधि और नियम आदि बताये गए होते हैं। साथ ही यह भी वर्णन किया गया होता है कि उस व्रत को पूर्व में किसने किया था, किसके उपदेश से किया था, व्रत का फल क्या है आदि।
कथाओं के संसार का विस्तार अष्टादश पुराणों से भी आगे तक है और सभी कथाओं को संग्रहित करना दुष्कर कार्य है। तथापि सभी अपनी क्षमता के साथ प्रयास करते हैं। कथा के विषय में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य जो है वह ये है कि कथा संस्कृत में ही सुनने से उसका फल प्राप्त होता है। हिन्दी अथवा अन्य भाषाओं में मात्र उसे समझा जाता है।
कथा पुराण (Katha Puran) युक्तियुक्त व प्रामाणिक तथ्य जो शास्त्रोचित हो प्रस्तुत करता है। तथापि त्रुटियां सदैव संभावित रहती है अतः यदि कोई त्रुटी दृष्टिगत हों अथवा कोई तथ्य प्रमाण के विरुद्ध हो, युक्तियुक्त न हो तो उसके बारे में हमें अवश्य अवगत करें जिससे परिष्कार किया जा सके, साथ ही यदि कोई ऐसा प्रकरण हो जो अपेक्षित हो पर अनुपलब्ध उसके बारे में भी अवगत करें और सनातन समाज हेतु ज्ञानगंगा बन सके। इस उद्देश्य की सिद्धि हेतु विद्वज्जनों की कृपा आवश्यक है अतः अपनी कृपा अवश्य प्रदान करें ।
कथा पुराण पर कर्मकांड, धर्म, अध्यात्म, व्रत-पर्व आदि से संबंधित कथा निरंतर प्रकाशित किये जाते हैं। नये आलेख संबंधी सूचना के लिये आप ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं साथ ही हमारे व्हाट्सअप, टेलीग्राम व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। यहां सभी नवीनतम आलेखों को साझा किया जाता है, सब्सक्राइब करे : Telegram Whatsapp Youtube
सभी विषयों का व्यापक विश्लेषण भी किया गया है और सामग्रियों की सूचियां भी दी गयी है। विभिन्न प्रकार के मुहूर्तों की सूची भी दी गयी है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये ईमेल करे : info@karmkandsikhen.in
पर्व त्यौहार
- पद्मिनी एकादशी व्रत कथा – Padmini ekadashi vrat katha
- देवोत्थान एकादशी व्रत कथा – Devotthana ekadashi vrat katha
- रमा एकादशी व्रत कथा – Rama ekadashi vrat katha
- पापांकुशा एकादशी व्रत कथा – Papankusha ekadashi vrat katha
- इंदिरा एकादशी व्रत कथा – Indira ekadashi vrat katha in hindi