जयंती एकादशी व्रत कथा – Jayanti ekadashi vrat katha in hindi

जयंती एकादशी व्रत कथा - Jayanti ekadashi vrat katha in hindi

जयंती एकादशी का व्रत एक पवित्र और पुण्यकारी व्रत है। इस व्रत को करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और सभी पापों का नाश हो जाता है। आत्मकल्याण चाहने वाले को जयंती एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए। इस दिन भगवान विष्णु पार्श्व परिवर्तन करते हैं इसलिये इसे परिवर्तिनी एकादशी भी कहा जाता है और भगवान वामन ने राजा बलि से तीन पग में समस्त लोक लेकर उसे पाताल भेजा था इसलिये इसे वामन एकादशी भी कहते हैं।

सर्वप्रथम जयंती (भाद्र शुक्ल पक्ष) एकादशी मूल माहात्म्य/कथा संस्कृत में दिया गया है तत्पश्चात हिन्दी में अर्थ, तत्पश्चात भावार्थ/सारांश एवं अंत में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये हैं। Jayanti ekadashi vrat katha

जयंती एकादशी व्रत कथा हिन्दी में

युधिष्ठिर बोले – भाद्र शुक्लपक्ष की एकादशी का क्या नाम है ? कौन देवता है? क्या विधि है और क्या पुण्य है सो हमसे कहें ।

श्रीकृष्ण बोले – हे राजन् ! स्वर्ग एवं मोक्ष को देने वाली, सब पापों को हरने वाली, परम पवित्र वामन एकादशी की कथा मैं तुमसे कहता हूँ, हे नृप ! इसको जयन्ती एकादशी भी कहते हैं। इसके श्रवणमात्र से सब पाप दूर हो जाते हैं । अश्वमेध यज्ञ का फल भी इसके व्रत से बड़ा नहीं है। इस जयन्ती का व्रत पापियों को दूर करने वाला है । हे राजन् ! इससे बढ़कर कोई मोक्ष देने वाली तिथि नहीं है। हे राजन् ! इसलिए सद्गति चाहने वाले को इसका व्रत करना चाहिए ।

जिन मेरे वैष्णव भक्तों ने भादों के महीने में वामन देवजी का पूजन कर लिया, उन्होंने त्रिलोकी का पूजन कर लिया । जिसने कमल सरीखे नेत्र वाले वामन जी का कमलों से पूजन किया है वह निश्चय भगवान् के पास पहुँच जाता है ।

भाद्रपद शुक्ल पक्ष में जयन्ती एकादशी के दिन जिसने भगवान् विष्णु का पूजन किया है, उसने सब जगत और तीनों सनातन देवताओं का पूजन कर लिया। हे राजन् ! इसलिए जयंती अर्थात परिवर्तिनी या वामन एकादशी का व्रत करना चाहिए। इसके करने से तीनों लोकों में कुछ भी शेष नहीं रह जाता । इस एकादशी को शयन करते हुए भगवान् ने करवट ली है इसी से इसको परिवर्तिनी एकादशी कहते हैं ।

युधिष्ठिर बोले – हे जनार्दन ! मुझको बड़ा संदेह है उसको दूर कीजिए । हे देवेश ! आप कैसे शयन करते हैं और किस प्रकार करवट लेते हैं। हे देवदेवेश ! आपने बलि राजा को क्यों बाँधा है ? हे जनार्दन ! ब्राह्मण क्या करने से प्रसन्न होते हैं? हे प्रभो ! चातुर्मास्य का व्रत करने वालों की कौन सी विधि है ? जगत के स्वामी ! आपके शयन करने पर मनुष्य क्या करते हैं ? हे प्रभो ! ये विस्तारपूर्वक मुझसे कहिए और मेरे संदेह को दूर कीजिये ।

श्रीकृष्ण बोले – हे राजशार्दूल ! इन पापों को दूर करने वाली कथा को सुनो । हे नृप ! पहिले त्रेता युग में बलि नाम का एक दैत्य था, वह भक्ति में तत्पर होकर नित्य प्रति मेरा पूजन करता था । वह अनेक प्रकार के सूक्तों से मेरा पूजन नित्यप्रति करता था। ब्राह्मणों का पूजन और यज्ञ भी किया करता था ।

परन्तु उस महात्मा ने इन्द्र से वैर करके मेरा दिया हुआ इन्द्रलोक और देवताओं का लोक जीत लिया । इस बात को देखकर सब देवताओं ने एकत्रित होकर विचार किया कि भगवान् के पास चलकर यह सब वृत्तान्त कहना चाहिये । फिर देवता और ऋषियों को लेकर इन्द्र, प्रभु के पास गये और पृथ्वी पर शिर झुकाकर सुन्दर वचनों से स्तुति की । देवताओं के साथ वृहस्पति जी ने मेरा अनेक बार पूजन किया । इसलिए मैंने पाँचवाँ अवतार वामन रूप से धारण किया । सम्पूर्ण ब्रह्मांड जिसमें स्थित है, ऐसे उस रूपधारी वामन ने सत्य में तत्पर राजा बलि को जीत लिया ।

युधिष्ठिर बोले – आपने वामन रूप से असुरराज बलि को कैसे जीत लिया ? हे देवेश ! यह कथा विस्तारपूर्वक कहिये, मैं आपका भक्त हूँ ।

श्रीकृष्ण बोले – मैंने ब्रह्मचारी बालक का रूप धारण करके बलिराजा से प्रार्थना की कि मुझे तीन पग भूमि दीजिए, वह मुझको तीनो लोकों के समान होगी । हे राजन् ! यह दान मुझको देना चाहिए । इसमें कुछ विचार नहीं करना चाहिए। ऐसा मेरे कहने पर राजा ने तीन पग भूमि दान कर दी । संकल्प करते ही त्रिविक्रम शरीर विशेष रूप से बढ़ने लगा ।

भूलोक में पैर फैला दिये, भुवर्लोक में जंघा हो गई, स्वर्गलोक में कटि, महर्लोक में उदर, जनःलोक में हृदय और तपोलोक में कंठ पहुँचा दिया । सत्यलोक में मुख और उससे ऊपर शिर को स्थापित कर दिया । सूर्य-चन्द्रमा से लेकर ग्रह, तारागण, योग ये सब आ गये । इन्द्र से लेकर देवता, शेष जी से लेकर नाग; ये वेद के मन्त्रों से अनेक प्रकार से स्तुति करने लगे ।

तब बलिराजा का हाथ पकड़कर मैंने उससे कहा कि एक पैर से तो पृथ्वी नाप ली और दूसरे से स्वर्ग को नाप लिया । हे अनघ ! मेरे तीसरे पैर के लिए स्थान बतलाओ । इस तरह मेरे कहने पर राजा ने अपना मस्तक दे दिया, तब मैंने उसके मस्तक पर एक पैर रख दिया। फिर मेरी पूजा करने वाला बलिराजा पाताल को चला गया । उसको नम्र देखकर मैं प्रसन्न हो गया और उससे कहा कि हे आदर करने वाले राजा ! मैं सदा तुम्हारे समीप रहूँगा ।

भादो शुक्लपक्ष की परिवर्तिनी एकादशी के दिन मैंने बड़भागी बलिराजा से ये वचन कहे । मेरी एक मूर्ति बलिराजा के आश्रम में निवास करती है और दूसरी मूर्ति क्षीरसागर में शेषजी के ऊपर शयन करती है । जब कार्तिक की एकादशी आती है वहाँ तक भगवान् शयन करते हैं। इस बीच में जो पुण्य किया जाय वह सब पुण्यों से उत्तम होता है ।

हे राजन् ! इस कारण से इस एकादशी का व्रत यत्नपूर्वक करना चाहिए। यह बहुत पवित्र है और पापों को दूर करने वाली है । सोते हुए भगवान् ने इस एकादशी को करवट ली है। इसमें त्रिलोकी के पितामह भगवान् का पूजन करना चाहिए । चाँदी और चावल सहित दही का दान करना चाहिए। रात्रि में जागरण करने से मनुष्य संसार से मुक्त हो जाता है ।

हे राजन् ! सब पापों को नष्ट करने वाली, इस लोक में सुख और अन्त में मोक्ष देने वाली इस सुन्दर एकादशी के व्रत को जो करता है वह देवलोक में जाकर चन्द्रमा की तरह प्रकाशित होता है। जो मनुष्य पापों को हरने वाली इस कथा को सुनता है उसको सहस्र अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है ।

जयंती एकादशी व्रत कथा का सारांश या भावार्थ

भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का नाम परिवर्तिनी एकादशी है। शयन किये भगवान विष्णु का इस एकादशी में पार्श्व परिवर्तन (करवट बदलना) होता है इसीलिए इस एकादशी का नाम परिवर्तिनी एकादशी है, अन्य नाम वामन एकादशी, जयंती एकादशी भी है।

कथा के अनुसार राजा बलि से वामन भगवान ने इसी दिन तीन पग भूमि में सब-कुछ लेकर उसे पाताल लोक भेजकर सदा उसके पास रहने का वचन दिया था। भगवान विष्णु एक रूप से क्षीरसागर में और दूसरे रूप से पाताल में राजा बलि के यहां भी निवास करते हैं।

  • वामन या जयंती एकादशी भाद्र मास के शुक्ल पक्ष में होती है।
  • इसके अधिदेवता भगवान वामन हैं।
  • वामन एकादशी की कथा सुनने से अश्वमेध यज्ञ का पुण्य प्राप्त होता है।

कथा पुराण में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *